उत्तर प्रदेश

सोनभद्र के करमा ब्लॉक प्रमुख ने अपने विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस नियम संगत न होने की बात, जिलाधिकारी के समक्ष कही

सोनभद्र,ब्लॉक प्रमुख करमा श्रीमती सीमा देवी ने जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रत्यावेदन देते हुए कहा कि विपक्षीगणों ने आपके समक्ष प्रस्तुत न होकर अन्य अधिकारी के माध्यम से प्रत्यावेदन दिए हैं,जो नियम संगत नहीं है, उक्त प्रकरण की जांच करने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमानुसार जाँच कर आख्या उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र