सोनभद्र के ब्लाक घोरावल में बालश्रम रोकथाम हेतु चलाया गया सघन चेकिंग अभियान,नौ बच्चों को कराया गया बाल श्रम से मुक्त

सोनभद्र,जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह सोनभद्र के निर्देश के क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार द्वारा जारी कार्य योजना के क्रम में थाना एएचटीयू , श्रम विभाग व जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र की संयुक्त टीम द्वारा ब्लाक घोरावल के कस्बा घोरावल व शाहगंज मे होटल, ढाबों, ऑटो पार्ट्स गैराजों, पेट्रोल पंम्प आदि जगहों पर बालश्रम उन्मूलन अभियान चलाकर सघन चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान 09 बाल श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त करवाकर नियोक्ता के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए, नाबालिग बच्चों को संरक्षण प्रदान कराया गया जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा आमजन मानस से आग्रह किया गया है की बाल श्रम ना कराये क्यो की बच्‍चों का काम स्‍कूल जाना है न कि मजदूरी करना। बाल  मजदूरी बच्‍चों से स्‍कूल जाने का अधिकार छीन लेती है और वे पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी के चक्रव्यूह से बाहर नहीं निकल पाते हैं । बाल मजदूरी शिक्षा में बहुत बड़ी रुकावट है, जिससे बच्‍चों के स्‍कूल जाने में उनकी उपस्थिति और प्रदर्शन पर खराब प्रभाव पड़ता है। चेकिंग अभियान में रावर्टसगंज श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुयश पाण्डेय, महिला शक्ति केन्द्र से ब्लाक नोडल साधना मिश्रा, बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे थाना एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, उपनिरीक्षक हरिदत्त पाण्डे, मुख्य आरक्षी धनञ्जय यादव, आरक्षी अमन द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper