सोनभद्र के राजकीय आई0 टी0 आई0, लोढ़ी के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन
सोनभद्र,जिला सेवायोजन अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए 21 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे से राजकीय आई0 टी0 आई0, लोढ़ी, रावर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 10 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिसमें एल0 आई0 सी0, रावर्ट्सगंज , वज्र इण्डस्ट्रीज, रावर्ट्सगंज, जे0बी0एस0 इण्डिया प्रा0 लि0, चेन्नई, वैभव इण्टरप्राइजेज, रावर्ट्सगंज, सी-डैक, वाराणसी, नवभारत फर्टिलाईजर्स लि0, वाराणसी, एस0 के0 आटो सेल्स, रावर्ट्सगंज, मदरसन आटोमोटिव, भिवाड़ी, राजस्थान, अग्रवाल आटो सेल्स , रावर्ट्सगंज एवं आर्यन सोल्यूशन्स, वाराणसी इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन की वेबसाइट पर जाकर भर्ती सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा राजकीय आई0 टी0 आई0, लोढ़ी, रावर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इस के लिए कोई यात्रा व्यय देय नहीं होगा।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र