उत्तर प्रदेश

सोनभद्र के समस्त थानों पर आयोजित किया गया “थाना समाधान दिवस”, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन ) द्वारा थाना पन्नूगंज पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा थाना ओबरा पर सुनी गयी फरियादियों की समस्याएं

सोनभद्र,जनपद में 9 सितम्बर को समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन ) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी द्वारा थाना पन्नूगंज व थाना मांची पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह द्वारा थाना ओबरा पर तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री अमित कुमार द्वारा थाना घोरावल पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके । इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया । जनपद में पुलिस से सम्बन्धित कुल 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा राजस्व से सम्बन्धित कुल 65 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 13 का मौके पर ही निस्तारण किया गया इस प्रकार जनपद में प्राप्त कुल 88 प्रार्थना पत्रों में से कुल 29 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि शेष बचे प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बंध में आवश्यकतानुसार कार्रवाई कर शीघ्र निस्तारण किया जायेगा ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper