Wednesday, December 25, 2024
उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई

सोनभद्र,भारत के पूर्व राष्ट्रपति महान शिक्षाविद् डां सर्वपल्ली एस राधाकृष्णन जी की जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा इण्टर कालेज चोपन में मां सरस्वती व सर्वपल्ली एस राधाकृष्णन की तस्वीर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत चोपन, उस्मान अली व मण्डल अध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह द्वारा पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष को अंग वस्त्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात गुरूद्वारा पब्लिक स्कूल, गुरूद्वारा बाल विद्यालय के छोटे बच्चों व इण्टर कालेज के छात्राओं द्वारा पंजाब की प्रसिद्ध नृत्य गिद्दा की भाव विभोर करने वाली प्रस्तुति दी गई।नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि एक शिक्षक ही बच्चों के भविष्य को संवारता है हमारी स्वयं की शिक्षा दीक्षा भी इसी प्रांगण में हुई है, आप सभी गुरुजनों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।विद्यालय के प्रबंधक सतनाम सिंह, अध्यक्ष सुलख्खन सिंह ने सेवानिवृत्त हो चुके वरिष्ठ अध्यापक कय्यूम अहमद को अंगवस्त्र व उपहार देकर विदाई दी गई व सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस पर उपहार दिया गया।अन्त में प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आये हुए अतिथियो का आभार प्रकट किया गया। इसी तरह आर्य शिशु मंदिर, आदर्श पब्लिक स्कूल, रेल कर्मचारी इण्टर कालेज, शिशु विद्या मंदिर,एस एन जी पब्लिक स्कूल में भी उत्साह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------