9 सितंबर दिन शनिवार को लग रही है राष्ट्रीय लोक अदालत

बरेली, 27 अगस्त। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा चलाई जा रही निशुल्क विधिक अधिवक्ता योजना के अंतर्गत शहर में आम जनता को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क विधिक अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। इसी के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार के मार्गदर्शन में शहर में लगातार प्रचार-प्रसार कर पैरा लीगल वॉलिंटियर्स आम जनता को विधिक जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शहर में आम जनता के बीच प्रचार-प्रसार और विधिक योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए पैरा लीगल वॉलिंटियर्स की नियुक्ति की गई है जो कारागार में बंद सिद्ध दोष बंदियों के परिवार से मिलकर उन बंदियों की जमानत और जमानती दाखिल कराने का अथक प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में जिला कारागार में बंद किन्नर समाज की आशा किन्नर और बेबी किन्नर की जमानत में आ रही परेशानियों को जिला अधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालंटियर सत्यपाल सिंह द्वारा दूर किया गया और अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार के मार्गदर्शन में सभी कमियों को दूर कर जमानत पर रिहा हो चुकी आशा किन्नर और बेबी किन्नर को पुलिस सुरक्षा में जिला कारागार से उनके निवास स्थान तक पहुंचाया गया।
पैरा लीगल वालंटियर श्री सत्यपाल सिंह द्वारा बताया गया कि अपनी रिहाई के बाद आशा किन्नर द्वारा अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार से मुलाकात कर उनका धन्यवाद अदा किया गया और भविष्य में विधिक साक्षरता शिविर में किन्नर समाज की भागीदारी के लिए भी वार्ता की गई। साथ ही बताया गया की किन्नर समाज में आज भी ऐसे कई लोग हैं जिनको बिधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है उनके लिए पैरालीगल वॉलिंटियर्स एक वरदान की तरह साबित हो रहे हैं और डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा हर धर्म समुदाय के लोगों के बीच जाकर आम जनता को विधिक जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उन सभी वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा जिनमें पक्षकार आपसी सहमति से मुकदमे को समाप्त करने को तैयार है। आम जनता से अपील की जाती है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाएं और राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त करें।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper