जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नकली एवं भ्रामक आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधियों की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही हेतु गठित समिति के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 27 अगस्त। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल मिलावटी नकली एवं भ्रामक आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधियों की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही हेतु गठित समिति के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, आयुर्वेदिक चिकित्सक, यूनानी चिकित्सक, जिला औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए कि जनपद में मिलावटी नकली एवं भ्रामक आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधियों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने गठित टीम को निर्देश दिए की आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधियों के फार्मासिस्ट एवं मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर दवाओं को चेक कर उनकी सैंपलिंग की जाए। उन्होंने निर्देश दिए की जहां भी निरीक्षण किया जाए उसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधियों में कहीं पर मिलावटी या नकली दवाओं में शिकायत मिलती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए।
बैठक में क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी बरेली मंडल डॉ0 मसरूर अहमद, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 अमरदीप सिंह नायक, जिला औषधि निरीक्षक श्रीमती बबीता रानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper