उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना लाभार्थियों से मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण, मौके पर बालिकाओं ने विधायक सदर,मुख्य विकास अधिकारी,व जिलाध्यक्ष भाजपा को बांधा रक्षासूत्र

सोनभद्र, जनपद मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक सदर श्री भूपेश चौबे व मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अजीत चौबे व जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधासु शेखर शर्मा, राष्ट्रपति से पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी बालिकाओं ने विधायक सदर श्री भूपेश चौबे व मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अजीत चौबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार व जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधासु शेखर शर्मा को रक्षासूत्र को बांधा, इस दौरान विधायक सदर व मुख्य विकास अधिकारी व जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के लाभार्थियों को चेक वितरण के बाद, पति की मृत्युपरांत महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को पेंशन प्रमाण-पत्र का वितरण कर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी बालिकाओं व निराश्रित पेंशन के लाभार्थियों को पौधों का वितरण किया गया और अपील किया गया कि इस पौधों को सुरक्षित स्थान पर लगाया जायेें तथा इसका संरक्षण भी किया जाये। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक सदर ने कहा कि बेटियाॅ हैं घर की शान उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का रखें पूरा ध्यान, इसी के तर्ज पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू की गयी है, इसके अन्तर्गत बालिकाओं को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता छह चरणों में प्रदान की जाती है, आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है, उन्होंने कहा कि बच्चियां को कक्षा-1 में प्रवेश करने पर 2 हजार की राशि, कक्षा-6 में प्रवेश करने पर 2 हजार की राशि, कक्षा-9 में प्रवेश करने पर 3 हजार की राशि तथा हाईस्कू व इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास करने पर बी0ए0 व तकनीकी की पढ़ाई कर उच्च शिक्षा के लिए 5 हजार की धनराशि देने का प्राविधान है, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में काफी कारगर साबित हो रही है, इससे बालिकाओं को आर्थिक सुविधा प्राप्त हो रही है। आयोजित सजीव प्रसारण कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने करते हुए बताया कि जनपद में निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) योजना के तहत 27 हजार 900 पंजीकृत करते हुए 21 हजार 800 को लाभान्वित किया गया है, जिसमें 1 करोड़ 83 लाख रूपये का व्यय किया गया है। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत प्राप्त 25 हजार 661 को पंजीकृत करते हुए 18 हजार 232 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया, जिसमें 3 करोड़ 84 लाख 87 हजार रूपये का व्यय किया गया है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper