उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में म्योरपुर के सभी सीएचओ को “निक्क्षय” ऐप चलाने के लिए किया गया प्रशिक्षित

सोनभद्र,राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर म्योरपुर के सभी सी एच ओ को निक्क्षय ऐप की ट्रेनिंग जिला पी पी एम समन्यवयक सतीश चंद सोनकर,यसटीयस बंसराज सिंह और अर्जुन प्रसाद के द्वारा दी गई।
इस दौरान बताया गया कि टीबी संबंधी सेवाओं के तहत विभिन्न तरह के रोगियों हेतु विशेष कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह अपने सेंटर पर विशेष टी. बी के “सस्पेक्ट” खोजने के लिए बताया गया। वहीं आमजन मानस से अपील की गई कि रोग को छुपाएं नहीं बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर परामर्श लें। परामर्श के बाद नि शुल्क जांच व उपचार प्राप्त करें तथा निक्क्षय पोषण योजना के अंतर्गत पोषण हेतु रुपया 500 प्रतिमाह डी बी टी के माध्यम से प्राप्त करें।यह भी कहा गया कि बीच में इलाज न छोड़ें इलाज छोड़ने से बीमारी लाइलाज हो सकती है। भारत सरकार के लक्ष्य के मद्देनजर 2025 में क्षय रोग के समूल समाप्ति हेतु सभी की भागीदारी सुनिश्चित कर मिशन मोड कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है । जिसमें निक्क्षय पोर्टल पर पंजीकृत कर दवा प्रारंभ की जा चुकी है।
इस अवसर पर टीम के साथ जिला पी पी एम समन्यवक सतीश चंद सोनकर,एस टी एस बंसराज सिंह बभनी टीबी,एचबी अर्जुन प्रसाद सहित सभी लोग मौजूद थे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper