मनोरंजन

अनुष्का ने पूरी की ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग

 


मुंबई: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’को लेकर चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म झूलन गोस्वामी की बायोपिक पर आधारित है। इसमें अनुष्का भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आएगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसे एक्ट्रेस ने झूलन गोस्वामी के साथ सेलिब्रेट किया है। सेलिब्रेशन की तस्वीरें अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं। तस्वीरों में अनुष्का ने इंडिया की जर्सी पहन रखी है और झूलन गोस्वामी के अवतार में दिखाई दे रही हैं। क्रिकेट की स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी और अनुष्का शर्मा के अलावा डायरेक्टर प्रोसित राय भी दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस झूलन गोस्वामी और प्रोसित राय के साथ मिलकर केक काटती हुई भी नजर आ रही है। एक्ट्रेस डायरेक्टर प्रोसित राय को गले लगाती हुई भी दिखाई दे रही है। तस्वीरें शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- चकदा एक्सप्रेस का रैप अप हुआ। शूट के आखिर में फआइनल क्लैपकरने के लिए झूलन गोस्वामी का धन्यवाद। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए गेंद, बल्ला और स्टंप्स का केक बनाया गया था। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं। बता दें फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ को प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी। बड़े पर्दे की जगह ये ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। इसके पहले अनुष्का ने फिल्म ‘परी’ में भी प्रोसित के साथ काम किया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------