अन्तर क्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2023-24 में एनसीएल मुख्यालय ने अपने नाम की टीम चेंपियनशिप
सिंगरौली,भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र में 3 दिवसीय अन्तर क्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2023-24 का समापन हुआ। इस अन्तर क्षेत्रीय टूर्नामेंट के दौरान कुल 180 मैचों का आयोजन जिसमें सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों की 13 टीम ने भाग लिया। इस अवसर पर एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों से कुल 132 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया जिसमें 123 पुरुष एवं 9 महिलाएं शामिल रहीं ।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में खड़िया के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे एनसीएल के जेसीसी के सदस्य, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, खड़िया क्षेत्र के विभागाध्यक्ष, श्रमिक संगठन प्रतिनिधि एवं अन्य भी उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप, पुरुष वर्ग एकल व डबल, महिला वर्ग एकल व डबल, वरिष्ठ पुरुष वर्ग एकल , वरिष्ठ पुरुष वर्ग डबल, सुपर वरिष्ठ वर्ग एकल इत्यादि श्रेणियों में मैच खेले गए थे। अन्तर क्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2023-24 की टीम चेंपियनशिप एनसीएल मुख्यालय ने अपने नाम की व झिंगुरदा क्षेत्र उपविजेता बना।
इस दौरान पुरुष एकल वर्ग मे निगाही क्षेत्र के श्री मोहनिस सोनी विजेता व झिंगुरदा के श्री सरनजीत सिंह उपविजेता रहे, एकल महिला वर्ग में खड़िया से श्रीमती प्रिया स्वरूप विजेता एवं एनसीएल मुख्यालय से श्रीमती इंदुबाला उपविजेता रहीं।
पुरुष ओपन डबल में श्री रजत मल्लिक एवं निर्मल मिश्रा विजेता व श्री रविन्द्र सिंह एवं सरंजीत सिंह उपविजेता एवं महिला ओपन डबल में श्रीमती प्रिया स्वरूप और डॉ. लिनी टी. उन्नीकृष्णन विजेता तथा श्रीमती इंदुबाला एवं सुश्री मोनादीपा ने उपविजेता के रूप में खिताब अपने नाम किया l
पुरुष वरिष्ठ वर्ग एकल में श्री एम. के. पाण्डेय दूधीचुआ से विजेता एवं श्री एस. के. शर्मा झिंगुरदा से उपविजेता रहे । इसके साथ ही पुरुष वरिष्ठ वर्ग डबल में श्री एम. के. पाण्डेय व श्री एस. के. शर्मा विजेता और श्री जे. एस पाण्डेय व श्री दिनेश वर्मा उपविजेता बने । पुरुष सुपर वरिष्ठ वर्ग एकल में श्री एम. पी. सिंह ब्लॉक बी. विजेता एवं मुख्यालय से श्री के. पी. शर्मा ने उपविजेता के रूप मे जीत हासिल की।
गौरतलब है कि एनसीएल में कर्मियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए कई अंतर्क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं जैसे एथलेटिक्स, फुटबॉल , वॉलीबॉल , क्रिकेट, चेस, कैरम, बैडमिंटन इत्यादि का आयोजन किया जाता है जिससे कर्मियों की शारीरिक व मानसिक फ़िटनेस की बेहतरी के साथ ही टीम भावना भी मजबूत होती है ।
रवीन्द्र केसरी