उत्तर प्रदेश

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन की अध्यक्षता में एसजेपीयू व एएचटीयू की मासिक समीक्षा गोष्ठी की गयी आयोजित

सोनभद्र, 24 अगस्त को अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभूवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में एसजेपीयू व एएचटीयू की मासिक समीक्षा गोष्ठी का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्व में जारी की गई कार्यवृत्ति का अनुपालन के संबंध में चर्चा की गई । अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी एसओपी, अनुसंधान एवं थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/विवेचक व पैरोकारो के समक्ष आ रही समस्या, पीड़ितों के आवासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, नशा मुक्त अभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैंगिक समानता, नारी शक्ति किशोर न्याय अधिनियम 2015 मे हुए नवीनतम संशोधन पोस्को को एक्ट के अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के अंदर सीडब्ल्यूसी को सूचित करना, पॉस्को के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरकर संबंधित को समय से भेजा जाना बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य का पालन, जे.जे एक्ट के अंतर्गत सामाजिक पृष्ठभूमि, किशोर न्याय बोर्ड में पुलिस अधिकारियों रिमांड लेने हेतु सादे वस्त्रों में आने जे.जे एक्ट की धारा 24 आदि के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।उक्त बैठक में संयुक्त निदेशक अभियोजन, जिला शसकीय अधिवक्ता, बाल कल्याण समिति के सदस्य व जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बच्चो की गिरफ्तारी एवं न्यायालय में प्रस्तुतीकरण, पूछताछ व उम्र से सम्बंधित प्रमाण पत्र के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया । उक्त बैठक में सीडब्ल्यूसी, वन स्टॉप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, जनपद के थानों के समस्त बाल कल्याण अधिकारी/सहायक बाल कल्याण अधिकारी/ पैरोकार व थाना प्रभारी एएचटीयू मय टीम उपस्थित रहे ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper