ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय मे अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन

शाहजहांपुर ,21 नवम्बर। ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय, नवादा दारोबस्त, कटरा, शाहजहांपुर में कल महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल (महिला) प्रतियोगिता की गई। इस प्रतियोगिता में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के अंतर्गत नौ जनपदों में संचालित विभिन्न महाविद्यालयों की महिला हैंडबॉल की टीमों ने प्रतिभागिता की। जिसमे मुख्य रूप से बरेली कालेज, बरेली, ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय,नवादा दरोवस्त, कटरा, शाहजहाँपुर, जे एस हिंदू कॉलेज, अमरोहा, बी आर ए एल कन्या डिग्री कॉलेज, बरेली, रुखमणि कालेज, मुरादाबाद तथा साहूराम स्वरूप महाविद्यालय, बरेली की टीम मुख्य रूप से शामिल थीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनुज सक्सेना ने कहा खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है जो हमे निरोगी रखते है। अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सक्सेना ने कहा कि शाहजहांपुर जनपद के अंतिम गांव में नव संचालित ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय में विश्विद्यालय स्तर की इस प्रतियोगिता का आयोजन हर्ष एवम गर्व की बात है। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु बहेड़ ग्राम प्रधान हरिभान सिंह, बेबल के पूर्व ग्राम प्रधान अचल कठेरिया तथा नवादा दारोबास्त के ग्राम प्रधान कैप्टन अशोक सिंह का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता हेतु विश्वविद्यालय द्वारा नामित निर्णायक डॉ. प्रांजल साही ने सभी टीमों को प्रतियोगिता के नियमो को विस्तार से समझाया। विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक डॉ. विवेक डांगर ने हैंड बाल खेल की बारीकियों को विस्तार से समझाया।

इस अवसर पर रूहेलखंड विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर मोहम्मद सलीम खान ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच जे. एस. हिंदू कॉलेज, अमरोहा तथा बरेली कालेज, बरेली के बीच हुआ जिसमे बरेली कॉलेज, बरेली की टीम विजयी रही l
प्रतियोगिता समन्वयक डॉ. महिपाल सिंह ने समस्त आगंतुकों, प्रतिभागियों, आयोजन समिति के सदस्यों, महाविद्यालय परिवार तथा विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजन समिति के सदस्य डॉ. पवन सक्सेना, डॉ. रेनू पांडे, मानवेंद्र सिंह, डॉ. सुधा देवी, दिलीप सिंह सहित समस्त अध्यापकों का सक्रिय सहयोग मिला। नवादा ग्राम के सत्येंद्र सिंह ने छात्राओं को हैंड बाल का निरंतर अभ्यास कराया। महाविद्यालय के प्राध्यापक सतीश शुक्ल, पवन सक्सेना तथा मानवेंद्र सिंह ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह तथा कुलसचिव कृष्ण कुमार यादव ने भूरि भूरि प्रशंशा की।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper