मण्डलायुक्त ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के संबंध में की मण्डलीय समीक्षा और दिये आवश्यक दिशा निर्देश

 

बरेली, 21 नवम्बर। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा  के सफल क्रियान्वयन के संबंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।

मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास भारत संकल्प यात्रा 15 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी 2024 तक के मध्य चलने वाले अभियान, किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है और जिन ग्राम पंचायतों को आवंटित किया गया है, नामित अधिकारी प्रत्येक सप्ताह में दो दिन में चार कार्यक्रमों का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु भारत सरकार द्वारा आवश्यकतानुसार ऑडियो-विजुअल ऐड से सुसज्जित वैन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने विकास भारत संकल्प यात्रा के मध्य वैन रूट हेतु चिन्हित स्थल पर विभिन्न सेवाओं के शिविर का आयोजन किया जाये, जिसमें नागरिकों को विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की उपयोगिता, उपलब्धता लाभों एवं विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाये ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ सुगम से पहुंचाया जा सकें।

मण्डलायुक्त ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से तथा जनसामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि यह एक अवसर है जिसके माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ छूटे एवं पात्र लाभार्थियों को दिलाया जाये। उन्होंने आम जनमानस को इस योजना के माध्यम से जागरूक करने छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को चयन कराते हुए लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक दिवस में आयोजित होने वाली गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफ्स को पोर्टल पर अपलोड कराया जाये।

शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तत्कालीन प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग आदि योजनाओं को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में आयोजित अभियान में पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्र लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत अभियान शहरी, अटल मिशन अमृत, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उज्ज्वला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान, खेलो इंडिया, वंदे भारत ट्रेन आदि सम्मिलित किया गया है।

बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, संयुक्त कृषि निदेशक डॉ0 राजेश कुमार सहित सम्बंधित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper