किसानों की उन्नत पैदावार के लिए इफको नैनो यूरिया (तरल )उर्वरक वरदान : श्री दुर्गा शंकर मिश्र, मुख्य सचिव,उत्तर प्रदेश शासन


आंवला (बरेली) ,15 जुलाई। माननीय मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने कल नैनो यूरिया (तरल )आंवला संयंत्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री राकेश पुरी जी ने संयंत्र भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव श्री मिश्र को बताया कि भारत में निर्मित नैनो यूरिया (तरल) के प्रयोग से किसानों की उन्नति,लहलहाती फसल और आय में बढ़ोत्तरी होगी ।
श्री राकेश पुरी जी ने संयंत्र में तैयार हो रही नैनो यूरिया (तरल)बोतल की गुणवत्ता के बारे में मुख्य सचिव को बताया कि किसानों की सहकारी संस्था इफको माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “सहकार से समृद्धि” के मिशन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री दुर्गा शंकर मिश्र, मुख्य सचिव,उत्तर प्रदेश शासन ने इस पर बल दिया कि किसानों की उन्नत पैदावार के लिए इफको नैनो यूरिया (तरल )उर्वरक वरदान है
इस अवसर पर संयंत्र में तैयार हो रहे उर्वरक की बॉटल की खूबियों के बारे में श्रीमती सौम्या अग्रवाल मंडलायुक्त बरेली मंडल ,डॉ राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बरेली रेंज, बरेली, श्री शिवाकांत द्विवेदी जिलाधिकारी बरेली को नेनौ उर्वरक की गुण्वत्ता, उत्पादन की तकनीकि जानकारी के बारे में इफको के अधिकारियों ने बताया कि कैसे 500ml (तरल )उर्वरक बॉटल यूरिया की एक बोरी खपत को कम कर रही है, जिससे किसानों के कांधे यूरिया की बोरी का बोझ कम होगा और आर्थिक रुप से देश का किसान मजबूत होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक ने मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा जी को प्रबंध निदेशक, इफको डॉ उदय शंकर अवस्थी जी पर लिखित बायोपिक biography त्याग, तपस्या और आम आदमी को सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती ‘The Joys Of Crisis, पुस्तक सप्रेंम भेंट की। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper