अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
बरेली, 21 जून। अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे की अध्यक्षता में कल अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी नगर ने निर्देश दिये कि महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों से संबंधित वादों में शीघ्रता लाते हुए गवाहों को बुलाकर न्यायालय में वादों को तय कराकर अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा दिलाई जाये। उन्होंने अभियोजन के कार्यों में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी नगर ने समस्त जिला एवं अपर जिला शासकीय अधिवक्ताओं व अभियोजन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय न्यायालयों में लम्बित वादों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाये।
बैठक में संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश पांडेय एवं शासकीय अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट