बिजनेसराज्य

अभी-अभी: औंधे मुंह गिरा सोने का भाव, ये रहा 10 ग्राम का लेटेस्‍ट रेट

नई दिल्ली. रुपये के मुकाबले डॉलर के लगातार मजबूत होने से सोने-चांदी के दाम में गिरावट आ रही है. घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार को गोल्‍ड-स‍िल्‍वर का रेट ग‍िरकर छह महीने के सबसे न‍िचले स्‍तर पर आया गया. शुक्रवार दोपहर के समय मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्‍ड फ्यूचर 301 रुपये की ग‍िरावट के साथ 49011 रुपये 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. इसी तरह द‍िसंबर ड‍िलीवरी वाली स‍िल्‍वर 867 रुपये प्रत‍ि क‍िलो ग‍िरकर 55550 रुपये पर आ गई.

इससे पहले फरवरी 2022 में सोने का रेट टूटकर 49,200 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया था. गुरुवार को ही करीब दो महीने बाद गोल्ड 50 हजार रुपये से नीचे आया था. इस दौरान सोने का एवरेज प्राइस 49,238 दर्ज किया गया. इससे पहले सेशन में इसकी क्लोजिंग 49,312 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर हुई थी. ग‍िरावट की नजर से देखें तो सोना खरीदने के ल‍िए यह सबसे सही समय है.

सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से शुक्रवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड के रेट में 552 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह ग‍िरकर 49374 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 760 रुपये ग‍िरकर 55570 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गई. इससे पहले सेशन में यह 56330 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुआ था.

शुक्रवार को इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 49176 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर है. वहीं, 22 कैरेट वाले सोने का रेट 45227 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 37031 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 28884 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर चल रहा है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------