अमृतसर से दिल्ली जा रही वंदे भारत पर पथराव, गाड़ी के शीशे टूटे, यात्रियों में मचा हड़कंप
फगवाड़ा: अमृतसर से नई दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 22488 पर फगवाड़ा के निकट बुधवार को पत्थरबाजी की गई, जिसमें गाड़ी के शीशे टूट गए और यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। फगवाड़ा से दिल्ली जा रही गुरुग्राम की रहने वाली डोली ठुकराल व पूनम कालड़ा के अनुसार जब गाड़ी फगवाड़ा रेलवे स्टेशन से निकली तो कुछ ही दूरी पर करीब 9.48 बजे तीन नंबर कोच में आवाज आई और जब देखा गया तो बाहर से किसी ने गाड़ी पर एक के बाद एक दो पत्थर मारे, जिसके कारण गाड़ी के शीशे टूट गए।
पत्थरबाजी की इस घटना के चलते यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया और कुछ यात्रियों ने घटना के समय की वीडियो भी बनाई है। वीडियो में एक यात्री का कहना है कि बाहर से 10-12 वर्षीय बालक ने गाड़ी पर पत्थर फेंका है। यात्रियों द्वारा पत्थरबाजी का शोर मचाने पर कोच के टीटी व आरपीएफ के जवान मौके पर आए और यात्रियों से घटना की जानकारी हासिल की। आरपीएफ फगवाड़ा घटना के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है जबकि गाड़ी पर पथराव एक गंभीर विषय है।