घोसी में सपा की जीत, इन तीन सीटों पर भाजपा ने लहराया जीत का परिचम

लखनऊ: एक तरफ जहां अगले साल की शुरुआत में होने वाले आम चुनावों के लिए एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन दोनों ने तैयारियां तेज कर दी हैं तो वहीं 5 सितंबर को 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए जिसके नतीजे आ गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चित सीट यूपी के घोसी विधानसभा है, जहां समाजवादी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को लगभग हरा दिया है, बस आधिकारिक आंकड़े आने बाकी हैं. इसके अली अन्य छह सीटों की तस्वीर साफ हो गई है.

घोसी (उत्तर प्रदेश) सुधाकर सिंह (जीते) दारा सिंह चौहान (बीजेपी-हारे)
बागेश्वर (उत्तराखंड) पार्वती देवी (बीजेपी-जीते) बसंत कुमार (कांग्रेस-हारे)
बॉक्सानगर (त्रिपुरा) तफज्जल हुसैन (बीजेपी-जीते) मिजन हुसैन (सीपीएम मार्क्सववादी-हारे)
धनपुर (त्रिपुरा) बिंदू देबनाथ (बीजेपी-जीते) कौशिक चंदा (सीपीआई एम- हारे)
धुपगुड़ी (पश्चिम बंगाल) निर्मलचंद राय (टीएमसी-जीते) तापसी रॉय (बीजेपी-हारे)
पुथुपल्ली (केरल) चांडी ओमान (यूडीएफ-जीते) जैक सी थॉमस (एलडीएफ-हारे)
डुमरी (झारखंड) बेबी देवी (झामुमो-जीते) यशोदा देवी (आजसू-हारे)

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper