सोनभद्र में गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार तथा प्रशस्ति-पत्र दिए हेतु आवेदन आमंत्रित

सोनभद्र,जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि अपर मुख्य सचिव, राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग उ0प्र0 शासन लखनऊ के निर्देशानुसार गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार तथा प्रशस्ति-पत्र दिए जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किए जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो, गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो, ऐसे व्यक्ति इस पुरस्कार का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से कोई व्यक्ति, जिसने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पुर्णत समर्पित रहे हों, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्मदिवस (05 जनवरी) पर ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार‘‘ प्रदान किए जाने व एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति-पत्र दिए जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए इस जनपद से इस पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किए गये महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ संलग्न प्रारूप में स्पष्ट प्रस्ताव पाॅच प्रतियों में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल कार्यालय, सोनभद्र विकास भवन कमरा नं0-68 में 22 सितम्बर, 2023 तक उपलब्ध करा सकता है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper