उत्तर प्रदेश

अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध आबकारी विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान

 


रायबरेली,6 नवंबर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी रायबरेली रविन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में आज दिनांक 06/11/2023 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लालगंज संजीव सिंह , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 डलमऊ कमलेश कुमार श्रीवास्तव , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 सलोन रूपेन्द्र कुमार निर्मल व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 ऊंचाहार खगेन्द्र सिंह वर्मा द्वारा जनपदीय आबकारी स्टाफ के साथ जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना गुरुबक्शगंज के अंतर्गत स्थित ग्राम घाटमपुर व थाना खीरों में ग्राम महरानीगंज में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों , आसपास के जंगलों , तालाब के किनारे आदि में दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान लगभग 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 1200 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। 03 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत करने के साथ ही इसी क्रम में ग्राम के लोगों को नकली सस्ती मदिरा से दूर रहने व उक्त के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया तथा टोल फ्री नंबर 14405, व व्हाट्सएप नंबर 9454 466019, का प्रचार प्रसार किया गया। गांव में या आस -पास किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना आबकारी विभाग व पुलिस को देने के लिए कहा गया। सूचना देने वाले का नाम व,पता गोपनीय रखा जाएगा। जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------