आईवीआरआई में वेटनरी अल्ट्रासोनोग्राफी पर रिफ्रेशर कोर्स का शुभारम्भ
बरेली , 04 अक्टूबर। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के पशुचिकित्साधिकारियों के लिए 6 दिवसीय रिफ्रेशर कार्यक्रम ऑन वेटनरी अल्ट्रासोनोग्राफी पर आरम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के 10 पशुचिकित्साधिकारी भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के पशुपालन विभाग द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्थान के निदेशक एवं कुलपति डा. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि संस्थान में शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा समय-समय पर देश के विभिन्न प्रदेशों के पशुचिकित्साधिकारियों के लिए अल्ट्रासोनोग्राफी तथा शल्य चिकित्सा से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। इस संस्थान द्वारा कई तकनीकों तथा डिजाइन को विकसित किया है। डा. दत्त ने आगे बताया कि संस्थान में 91 विभिन्न कोर्स चलाये जा रहे हैं जिसमें नेशल डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान विभिन्न क्षेेत्रों की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त संस्थान में वेल्यू एडेड तथा पर्सनल्टी डवलपमेंट कोर्स भी चलाये जा रहे हैं। संस्थान के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए डा. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि यह संस्थान 135 वर्ष पुराना तथा इस संस्थान ने 4 महत्वपूर्ण रोगों के उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। इसके अतिरिक्त संस्थान का आईपीआर पोर्टपोलियो भी बहुत अच्छा है।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, शैक्षणिक डा. एस. के. मेंदीरत्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का पशुपालन विभाग अपने पशुचिकित्साधिकारियों को समय-समय पर नवीन तकनीकियों तथा जानकारियों के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। उन्होंने शल्य चिकित्सा विभाग के बारे में बताते हुए कहा कि यहां देश के दूर-दूर क्षेत्रों से पशुपालक यहाँ अपने पशुओं का इलाज कराने आते हैं तथा यह विभाग अपनी कुशल सेवायें लगातार देता आया है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से ज्ञान के आपसी सवांद को आवश्यक बताया।
शल्य चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष तथा पाठ्यक्रम निदेशक डा. किरनीजीत सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के अल्ट्रासोनोग्राफी की विभिन्न तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को हैण्डस ऑन ट्रेनिंग दी जायेगी।
कार्यक्रम का संचालन शल्य चिकित्सा विभाग के डा. ए.सी सक्सेना द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डा. ए. गोपीनाथन द्वारा दिया गया । इस अवसर पर रेफरल पॉलीक्लीनिक के प्रभारी डा. अमरपाल, वन्यजीव प्रभारी डा. अभिजीत पावडे़, डा. मण्डल, डा. रोहित, डा. एस.के. मैती सहित विभाग के छात्र अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------