आईवीआरआई मे रूमेन माइक्रो बायोलॉजी तकनीक पर आयोजित उच्च कार्यशाला का समापन
बरेली, 05 मई। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के पशुपोषण विभाग में रूमेन माइक्रोबायोलाॅजी तकनीक में उन्नत व्यावहारिक प्रशिक्षण पर दस दिवसीय उच्च कार्यशाला का का विगत दिवस समापन हो गया । इस प्रशिक्षण में देश के विभिन्न राज्यों राजस्थान, पंजाब, बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखण्ड से आये 20 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। यह कार्यशाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साइंस एण्ड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड (एसईआरबी), नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित थी।
समापन अवसर पर बोलते हुए संस्थान के संयुक्त निदेशक (कैडराड) डा. के.पी. सिंह ने इस पाठ्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इन दस दिनों में आप लोगों ने बहुत सारी तकनीकियों के बारे में ज्ञान अर्जित किया है विशेष रूप से रूमेन माइक्रोबायोलॉजी में अनुसंधान कार्य की तकनीकों के बारे में । यह ज्ञान भविष्य में आपके शोध तथा केरियर में महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा । डॉ सिंह ने छात्रों का आह्वान किया की आप युवा वैज्ञानिक हैं तथा आप में सीखने की क्षमता है उसका भरपूर लाभ इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने में लगाएँ तथा अपने नवीन शोध तथा विचारों को साझा करें । पशु पोषण तथा संकाय सदस्यों के बारे में डॉ सिंह ने बताया कि हमारे पास आधुनिक संसाधन हैं तथा हमारे पास अनुभवी वैज्ञानिक हैं इनके अनुभवों का लाभ उठाएँ।
पशु पोषण विभाग के विभागाध्यक्ष डा. एल.सी चौधरी ने कहा कि इस प्रशिक्षण को आपने सफलतापूर्वक पूर्ण किया है तथा आप अब इस संस्थान से जुड़ गए हो तथा संस्थान द्वारा समय समय पर होने वाले प्रशिक्षनों का आप लाभ उठाये । उन्होने आशा व्यक्त की इस अर्जित ज्ञान के प्रयोग आप अपने–अपने राज्यों में जाकर अवश्य प्रयोग करेंगे ।
पाठ्यक्रम निदेशक डा. अंजू काला ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस दौरान प्रतिभागियों को 43 व्याख्यान तथा प्रयोगात्मक भी कराये गये । इन व्याख्यानों में रूमेन माइक्रोबायोलोजी तथा रोमन पंथी पशुओं के पोषण के विभिन्न आयामों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी । इसके अतिरिक्त छात्रों को संस्थान का भ्रमण भी कराया गया ।
कार्यक्रम का संचालन डा. अंजू काला द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ एस. के. साहा द्वारा किया गया इस अवसर पर डा.ए.के.वर्मा, डा. नारायण दत्ता, डा. असित दास, डा. विश्व बन्धु चतुर्वेदी, डा. सुनील जाधव, डा. अभिषेक सक्सेना. डा. ओम सिंह, डॉ ज्ञानेन्द्र सिंह, डॉ मुकेश सिंह तथा डॉ नीता अग्रवाल, डॉ. अभिषेक वर्मा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा वैज्ञानिक उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट