आकांक्षात्मक ब्लॉक बहेड़ी में संपूर्णता अभियान का शुभारम्भ
बरेली, 07 जुलाई। नीति आयोग के निर्देशन में आकांक्षी विकासखण्ड बहेड़ी स्थित सभागार में निदेशक नीति आयोग (कौशल विकास) के मुख्य आतिथ्य मनीष कुमार विमल तथा मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं मा० ब्लाक प्रमुख द्वारा जागरूकता यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, पंचायत सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, आशा, एएनएम द्वारा प्रतिभाग किया गया। तत्पश्चात विकासखंड प्रांगण में लगे हुए सभी विभागों के स्टाल्स का अवलोकन किया गया, समूह की महिलाओं ने समूह द्वारा निर्मित उतापदों के स्टाल जैसे स्वच्छता किट, शहद उत्पाद और अचार आदि का प्रदर्शन किया गया, जिसमें हनी स्वयं सहायता समूह का स्टाल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अतिरिक्त मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, स्कूल चलो अभियान, पौष्टिक और संतुलित आहार उत्पाद, स्वास्थ्य विभाग से स्क्रीनिंग स्टाल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। विकासखंड में कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय, डूंडा शुमाली की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक विद्यालय सकरस की छात्राओं द्वारा महिला सशकितरण हेतु आत्मरक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।
खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड की उपलब्धियों को बताते हुए सितम्बर तक लक्ष्य प्राप्ति हेतु तैयार कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी और बताया गया कि विकासखंड बहेड़ी विगत डेल्टा रैंकिंग में प्रदेश भर के 500 विकासखंडों में 38वे नंबर पर तथा जोन मे दूसरे नंबर पर रहा। तत्पश्चात सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा Health, Agriculture, ICDS, NRLM] के सम्बन्ध मे लक्ष्य को पूर्ण करने की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी।
मुख्य अतिथि द्वारा विकासखंड में हो रहे अच्छे कार्यों की सराहना की गयी तथा सम्पूर्णता अभियान के महत्व को उल्लेखित करते हुए ससमय उक्त लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रयास करने के लिए कहा गया। निदेशक द्वारा शपथ दिलाते हुए सभी उपस्थित लोगों को विकासखंड की प्रगति में योगदान करने हेतु जागरूक किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी पैरामीटर्स पर विस्तृत रूप में कार्य योजना बनाकर संबंधित विभाग को निर्धारित समय से पूर्व में ही पूर्ण करने के प्रयास हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा इस अवसर पर आयोजित निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मैडल और प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ0 अमित कुमार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी मयूरी अग्रवाल, खण्ड विकास अधिकारी मनोज बगोरिया, ABP/CM fellow विकास कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी राम गोपाल, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) प्रेम पाल, सहायक विकास अधिकारी(ISB) राजेश कुमार, कार्यक्रम का संचालन खण्ड प्रेरक बहेड़ी भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट