उत्तर प्रदेश

आगरा में जूते की फैक्ट्री में भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, दहशत से लोग

यूपी के आगरा जिले में गुरुवार सुबह जूते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग से लाखों का नुकसान हो गया है। विकराल लपटों से आस-पास रहने वाले लोग दहशत में दिखे। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

जगदीशपुरा इलाके के मानसनगर में स्थित जूते की फैक्ट्री में गुरुवार सुबह शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में रखें केमिकल के ड्रमों से धमाके होने लगे। आसपास के लोग धमाकों की आवाज सुनकर बाहर आ गए। लोगों ने बताया कि आज चारों तरफ धुंआ छा गया। लोगों की माने तो घटना रात करीब 3:00 बजे की है। भीषण आग देखकर दहशत में आए। लोगों ने फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने का कार्य तेजी से चल रहा है.