उत्तर प्रदेश

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को अमृत काल के पंचप्रण की दिलाई गयी शपथ

मिर्जापुर,आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत “मेरी माटी, मेरा देश” एवं “हर घर तिरंगा अभियान” का सम्पूर्ण देश में उत्सव की तरह आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 09 अगस्त को पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर आर.पी. सिंह द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी । इस अवसर पर उनके द्वारा परिसर में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को संबोधित करते हुये कहा गया कि हर व्यक्ति को अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करते हुये विकसित भारत के निर्माण में हर सम्भव सहयोग देना चाहिए। देश मे एकता और एकजुटता बनाये रखते हुये अपनी विरासत पर गर्व करें। तथा देश के लिए जान देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की सुरक्षा, सम्मान और प्रगति के लिये सदैव समर्पित रहें।

रवीन्द्र केसरी

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------