आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया
शाहजहाँपुर ,19अप्रैल । चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को पुनर्वसु नक्षत्र में सूर्य, मंगल शनि, वृहस्पति तथा शुक्र अपने-अपने उच्च स्थानों में विराजमान थे, कर्क लग्न का उदय होते ही महाराज दशरथ की बड़ी रानी कौशल्या के गर्भ से एक शिशु का जन्म हुआ जो कि नील वर्ण, चुंबकीय आकर्षण वाले, अत्यन्त तेजोमय, परम कान्तिवान तथा अत्यंत सुंदर था। जिसका नाम कुलगुरु वशिष्ठ जी ने राम रखा। भगवान श्री राम जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई एवं प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी अग्निवेश ने रामचरन लाल धर्मशाला खिरनी बाग शाहजहांपुर में धूमधाम से भगवान श्री राम का जन्मोत्सव आयोजन संपन्न कराया । आयोजन के प्रारंभ मे नीरज बाजपेई के संयोजन में रामचरितमानस बालकांड एवं सुंदरकांड का पाठ किया गया , पूजन आचार्य अश्वनी शुक्ला द्वारा संपन्न हुआ जिसके पश्चात प्रारंभ हुए भजन कीर्तन में दिलीप गुप्ता पंकज गुप्ता नवनीत शर्मा कुमकुम राजपूत ने अपनी मनमोहक आवाज में भजन पेश कर उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया भजन कीर्तन के मध्य भगवान की कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई जिसे देखकर भक्त गणों एवं छोटे-छोटे बच्चों ने सुन्दर नृत्य किया इसके साथ भगवान श्री राम दरबार का पूजन समिति के अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता सचिन बाथम पंडित देवेश त्रिपाठी एवं पंडित प्रदीप चतुर्वेदी ने करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक नीरज बाजपेई ने सभी सम्मानित अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया तथा आयोजन को सफल बनाने में सभी का आभार व्यक्त किया। आज के सफल आयोजन में मुख्य रूप से नलिनी ओमर बरेली मंडल अध्यक्ष वरुण गुप्ता कुमुद गुप्ता शोभा गुप्ता अंजू भाभी महिमा प्रतिमा दीप्ति गुड़िया कमलेश नीलिमा रचना मधु सीमा रम्मन सुनीता,ममता नीलम गुप्ता सहित सैकड़ो महिलाओ का सहयोग रहा। शाहजहाँपुर से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट