आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर के कार्यालय में 22 मार्च को होगा पेंशन अदालत का आयोजन
सोनभद्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री इन्द्रभान सिंह ने अवगत कराया है कि आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर की अध्यक्षता में 22 मार्च को उनके कार्यालय सभागार में पूर्वाह्न 10ः30 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है विंध्याचल मण्डल के सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों के पेंशन सम्बन्धी समस्याओं का निवारण इस अदालत में किया जाना है। उक्त अदालत में निम्न मामले सुने जायेगें राजकीय कार्यालयों से सेवानिवृत्त कर्मियों के ऐसे मामले, जिनकी पेंशन/ग्रेच्युटी स्वीकृत न हुयी हो, पेंशन के त्रुटिपूर्ण निर्धारण के विरूद्ध पेंशनर द्वारा दिये गये प्रत्यावेदन पर पर विचार, सेवानिवृत्त के उपरान्त यदि वेतन आदि का पुनरीक्षण किया गया है, तो तद्नुसार पेंशन पुनरीक्षण के मामले ऐसे प्रकरण जिनके निस्तारण में प्रशासनिक विभाग और पेंशन विभाग में मतभेद हो, तथा ऐसे प्रकरण जो न्यायालय में लम्बित हो परन्तु पेंशनर उसे अदालत से बाहर निस्तारित कराने के इच्छुक हो तथा ऐसे पेंशनरों के प्रकरण जो माननीय उच्च न्यायालय में लम्बित है, प्रकरण लम्बित रहने की स्थिति में उन पर विचार नही किया जा सकता, तथा पेंशनरों की अन्य शिकायतों के संबंध में। पेंशन अदालत में वाद दाखित करने हेतु आवेदन-पत्र का प्रारूप विन्ध्याचल मण्डल, के जिला कोषागारों में उपलब्ध है। उक्त आवेदन-पत्र तीन प्रतियों में भरकर सम्बन्धित जनपद के मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारियों के कार्यालय में 09 मार्च को अपराह्न 03ः00 बजे तक उपलब्ध करा दें। अपूर्ण आवेदन पत्रों एवं अन्तिम तिथि के पश्चात् आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र