आयुष्मान भवः’’ अभियान के तहत पात्रों को स्वास्थ्य योजनाओं से किया जायेगा लाभान्वित : जिलाधिकारी
बरेली, 16 सितम्बर। भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से पात्रजनों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ’’आयुष्मान भवः’’ अभियान का संचालन 17 सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक किया जायेगा।
उक्त अभियान के सफल क्रियान्यवन हेतु रणनीति तैयार करने हेतु जिलाधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि ’’आयुष्मान भवः’’ के अंतर्गत समस्त सी0एच0सी0 एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर तथा ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में ’’सेवा पखवाड़ा’’ चलाया जायेगा। रक्तदान शिविर लगाये जायेगें और लोगों से अंगदान हेतु संकल्प पत्र भरवाये जायेंगें। जिलाधिकारी ने पंचायत राज विभाग तथा समस्त नगर पालिका व पंचायतों कों विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किये साथ ही आम जन को भी स्वच्छता व साफ-सफाई, रक्तदान व अंगदान के प्रति जागरूक करने को कहा।
अभियान के तहत आयुष्मान आपके द्वार 3.0 कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिसमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित लोगों के आयुष्मान कार्ड वितरित किये जायेगें तथा जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह बनवाया जायेगा।
प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर प्रत्येक रविवार को आयुष्मान मेला आयोजित किया जायेगा तथा प्रत्येक शनिवार का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगें। जिसमें अन्य बीमारियों सहित प्रथम सप्ताह गैर संचारी रोगों, द्वितीय सप्ताह क्षय, कुष्ठ व संचारी रोगों, तृतीय सप्ताह मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा चतुर्थ सप्ताह में स्थानीय आवश्यकताओं व रोगियों के अनुसार इलाज पर फोकस किया जायेगा।
02 अक्टूबर, 2023 को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत उन ग्राम पंचायतों को आयुष्मान ग्राम घोषित किया जायेगा जो निर्धारित मानक को शत-प्रतिशत पूर्ण करेगें।
इस अभियान का उद्देश्य अंतिम पायदान पर खड़े आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाना है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री जगप्रवेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश कुमारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 अलका शर्मा, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमओआईसी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित समस्त: संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------