आरटीओ कार्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बरेली, 19 जुलाई। आरटीओ कार्यालय में सभी बस, ट्रक, ऑटो रिक्शा, टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ऑटो/टैक्सी चालक यूनियन के पदाधिकारियों को चालक एवं उनके आश्रितों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 500000 रुपये का बीमा प्रदान किए जाने हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर एआरटी ओ प्रवर्तन श्री जेपी गुप्ता, एआरटीओ प्रशासन श्री मनोज सिंह एवं आरटीओ कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट