एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में विजय दशमी का पावन पर्व मनाया गया हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव से

सोनभद्र, एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर में विजय दशमी का पावन पर्व श्रद्धाभाव एवं आस्था के साथ मनाया गया। इस भव्य कार्यक्रम का उद्देश्य दुर्गा पूजा के अवसर सभी को भारत की परंपरा और सांस्कृतिक मूल्य के समृद्ध इतिहास से अवगत कराना एवं और लोगों के बीच भाईचारे बनाये रखना था।
दशहरा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी सिंगरौली), एवं श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ वनिता समाज सदस्याओं द्वारा प्रभु श्री राम जी की आरती से की गयी। तदुपरान्त विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं संत जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा श्रीराम एवं लंका पति रावण के युद्ध का नाट्य मंचन किया गया।
इस विजयदशमी कार्यक्रम के अगले क्रम में मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर, द्वारा बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया। तदुपरान्त हजारों ग्रामवासियों एवं दर्शकों के मनोरंजन हेतु क्रैकर शो किया गया, जिसमे पटाखोंसे विभिन्न प्रकार की मनोरंजक कलाकृति बनाई गई।
श्री राजीव अकोटकर द्वारा सभी नाट्य मंचन के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। श्री राजीव अकोटकर ने विजय दशमी के शुभ अवसर अपनी ओर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं सभी को सत्य और धार्मिकता के पथ पर चलने का आग्रह किया।
शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि के पावन अवसर पर सभी आस-पास के आम जनों में खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया एवं डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे आस-पास के स्थानीय बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को देवी जागरण एवं सुंदर झाँकी का भी आयोजन किया गया था।
सप्तमी तिथि को सांस्कृतिक संध्या का अयोजन किया गया, जिसमे एनटीपीसी सिंगरौली, आस-पास के बच्चों द्वारा नृत्य, संगीत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
इसी क्रम में शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि को छाऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया।
दुर्गा पूजा के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सभी ग्रामीण जनो एवं उपस्थित जनों द्वारा भरपूर आनंद लिया गया।
एनटीपीसी सिंगरौली में दुर्गा पूजा के अवसर पर अनुमानित भीड़ के ध्यान रखते हुए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हेतु शक्तिनगर थाना के पुलिस कर्मी, एनटीपीसी सिंगरौली यूनिट के सीआईएसएफ़ कर्मी, आंतरिक सेक्युर्टी कर्मियों को भारी संख्या में तैनात किया गया था ।
इस अवसर पर श्री एल के बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), श्री एके सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्री जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट), श्री सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्रीमती रंजू सिंह, वरिष्ठ सदस्या, श्रीमती नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली के सभी विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के सदस्य, पूजा समिति के सदस्य,वरिष्ठ अधिकारीगण, एवं सैंकड़ों की संख्या में आम जन उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper