उत्तर प्रदेश

उन्नाव के आसमान में गरजेंगे लड़ाकू विमान, एयरफोर्स ने संभाला मोर्चा

वाहनों का डायवर्जन होने के बाद बुधवार सुबह से एयरफोर्स की निगरानी में यूपीडा कर्मियों ने हवाई पट्टी की सफाई और धुलाई की। बाकी पेंटिंग पूरी की। इस दौरान सीओ की मौजूदगी में एयरफोर्स टीम ने अन्य व्यवस्थाओं के लिए जगह का चिह्नांकन किया। देश से सबसे बड़े युद्धाभ्यास गगन शक्ति-2024 के तहत भारतीय वायुसेना छह और सात अप्रैल को लड़ाकू विमानों का बेड़ा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर उतारेगी। इसके जरिए वायुसेना आपातकालीन स्थितियों में आसमान से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगी। साढ़े तीन किमी की हवाई पट्टी क्षेत्र में वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। मंगलवार से प्रभावी हुए डायवर्जन के बाद बुधवार सुबह यूपीडा कर्मियों ने विमानों की लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी पर बनाई गई लाइन खींची।

दोपहर बाद प्रेशर जेट के जरिए हवाई पट्टी की साफसफाई और धुलाई की गई। जानकारों की माने तो विमान की लैंडिंग के दौरान छोटी से गिट्टी भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में हवाई पट्टी को हाथ से साफ कराया गया है। इसदौरान सीओ बांगरमऊ अरविंद सिंह, कोतवाल राजकुमार, एयरफोर्स टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए चिह्नांकन
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) रडार के जरिए आसमान के ट्रैफिक पर नजर रखता है। यह सिस्टम आसमान में हादसा रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके जरिए आसमान में मौजूद विमान की स्थिति, मौसम की जानकारी रेडियो की मदद से कॉकपिट में मौजूद चालक को दी जाती है। बुधवार को एयरफोर्स टीम ने एटीसी लगाने के लिए जगह का चिह्नांकन किया है।

करीब दस हजार दर्शकों के लिए व्यवस्था
गगन शक्ति युद्धाभ्यास देखने के लिए दस हजार तक दर्शक आने की उम्मीद है। तेज धूप से बचाने को पंडाल लगाया जाएगा। बुधवार को एयरफोर्स टीम ने पंडाल लगाने के लिए जगह तय कर कर्मियों को साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। जानकारों के मुताबिक शुक्रवार देर शाम तक पंडाल लगा दिया जाएगा।

छत और पेड़ पर तैनात रहेंगे स्नाइपर
एयरफोर्स के वीआईपी और वीवीआईपी भी कार्यक्रम देखने पहुंचेंगे। इसके साथ कई गणमान्य भी आ सकते हैं। ऐसे में इनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस कर्मियों की विशेष नजर रहेगी। इसके तहत छत और पेड़ों के ऊपर अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्नाइपर तैनात किए जाएंगे। जो जरा सी गड़बड़ी की संभावना होने पर एक्शन लेंगे।

रस्सा पार्टी रोकेगी भीड़
हवाई पट्टी के आसपास मौजूद हैबतपुर, कबीरपुर, खंभोली, शीतलगंज गांवों से कुछ मिनटों की भीतर ही कार्यक्रम स्थल के पास पहुंचा जा सकता है। ऐसे में लोगों का उत्साह भी पुलिस के लिए चिंता का कारण बन रहा है।
जानकारों की माने तो पिछली बार जब साल 2016 में जब विमान हवाई पट्टी पर उतरे थे तो करीब एक लाख लोग हवाई पट्टी के पास पहुंच गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया जा सका था। इसबार पुलिस ने पहले ही भीड़ से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम शुरू कर दिए हैं। उत्साहित भीड़ को रोकने के लिए पुलिस टीम की रस्सा पार्टी तैनात की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------