उ प्र माटीकला बोर्ड के छठे स्थापना दिवस पर प्रदेश में इसे माटीकला दिवस के रुप में घोषित कर मनाया गया
सोनभद्र,जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि किरन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माटीकला शिल्पियों के उत्थान हेतु 19 जुलाई,2018 को उ0प्र0 माटीकला बोर्ड की स्थापना करते हुए अधिसूचना जारी की गयी थी, जो 19 जुलाई,2023 को माटीकला बोर्ड के स्थापना को पॉच वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, माटीकला बोर्ड के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर माटीकला बोर्ड प्रशासन द्वारा प्रदेश भर में इस स्थापना दिवस को माटीकला दिवस के रुप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया था जिसके क्रम में 19 जुलाई,2023 को जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सोनभद्र में माटीकला दिवस मनाया गया, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव एवं उपस्थित प्रजापति महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में प्रजापति समाज द्वारा अधिक संख्या में सहभागिता की गयी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित लोगों को माटीकला से सम्बन्धित योजनाअें के बारे में तथा पर्यावरण स्वास्थ्य में माटी की अहम भूमिका के बारे में बताया गया, उपस्थित सभी सदस्यांें द्वारा माटीकला के उत्पादो का स्वयं अधिक से अधिक उपयोग करने एवं इसके उपयोग हेतु दूसरो को प्रेरित करने हेतु शपथ लिया गया। कार्यक्रम में श्री महेश कुमार मौर्या ,अर्पिता सिह,रमेश कुमार,पुष्पावती ,लीलावती,चन्द्रषेखर,आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र