अयोध्या का अक्षत जायसवाल प्लेन क्रैश दुर्घटना में घायल, अहमदाबाद में पैर का हुआ आपरेशन
डा विशाखा श्रीवास्तव अयोध्या । गुजरात के अहमदाबाद प्लेन हादसे में घायल अयोध्या के अक्षत जयसवाल का B.G.मेडिकल कालेज में पैर का हुआ ऑपरेशन किया गया।अब वह खतरे से बाहर है। अक्षत जायसवाल अयोध्या के भीखापुर का रहने वाला है।जो बीजी मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता राजेश जायसवाल व्यापारी हैं।देवकाली मोहल्ले के पास भीखापुर में उसके परिवार के चचेरे भाई उत्कर्ष के मुताबिक जब प्लेन हास्टल की बिल्डिंग से टकराया तो वह अपने साथियो के साथ खाना खा रहा था।वह हाथ धोने के लिए वाश बेसिन पर गया था तभी प्लेन क्रेश हुआ।उसके दो साथी मारे गए जबकि वह बुरी तरह से घायल हो गया। चौकी प्रभारी बृजभूषण पाठक ने उसके परिवार से मिल कर घायल अक्षत का हाल चाल लिया और मदद का आश्वासन दिया।
वहीं उसके परिवार के लोग इसे ईश्वर का चमत्कार मान रहे हैं।अक्षत जायसवाल के परिवार परिवार के सभी लोग अहमदाबाद पहुंचे हैं।

सांसद ने जताया शोक-
गुजरात के अहमदाबाद प्लेन क्रैश के मामले में अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने शोक जताया है। कहा जिन लोगों ने अपने जान गवाएं हैं ।उनके प्रति हमारी संवेदना है।उनको ईश्वर इस कठिन घड़ी में दुख सहने की क्षमता प्रदान करें।
अवधेश प्रसाद ने कहा अयोध्या के रहने वाले एमबीबीएस के छात्र अक्षत जायसवाल सौभाग्यशाली है कि वह इस घटना में बाल बाल बच गए ।उसके प्रति हमारी शुभकामनाएं हैं।