उत्तर प्रदेश

उ. प्र. में चयनित 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के ऑन लाइन सजीव कार्यक्रम में सोनभद्र से चयनित 13 ए0एन0एम0 के चेहरे नियुक्ति पत्र पाकर खिले

 


सोनभद्र,मिशन रोजगार के अन्तर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कुल चयनित 1573 में से जनपद सोनभद्र में चयनित 13 एएनएम कार्यकत्रियों को राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गौंड़, विधायक सदर श्री भूपेश चौबे व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। वही लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी, उपमुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गए, कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, नवनियुक्त एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों ने हर्षित मन से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने चयनित ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कत्रियों को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश में चिकित्सा सेवा आयोगों का सुदृढ़ीकरण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है, हमे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर एक नजीब के रूप में स्थापित करने में महती भूमिका निभायेगी। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश एक सक्षम राज्य बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि यह मिशन रोगजार का कार्यक्रम ही नहीं बल्कि मिशन शक्ति का भी कार्यक्रम है। उन्होंने नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों से कहा कि वह ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन करें।
इसी क्रम में जनपद सोनभद्र में राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गौंड़, विधायक सदर श्री भूपेश चौबे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार के द्वारा 13 नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिए गए, उन्होंने सभी नवनियुक्त ए0एन0एम0 कार्यकत्रियों को बधाई दी। इतनी बड़ी संख्या में एएनएम की नियुक्ति की गई ,यह सरकार की सकारात्मक सोच व आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का परिणाम है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि जनपद में नवनियुक्त 13 एएनएम कार्यकत्रियों की नियुक्ति हो जाने से जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं और जच्चा बच्चा केंद्र और बेहतर ढंग से संचालित होंगी, उन्होंने बताया कि जनपद में नवनियुक्त 13 एएनएम कार्यकत्रियों की नियुक्ति हो जाने से जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर ढंग से संचालित होगा। उन्होंने सभी एएनएम को जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रो पर नियुक्त करते हुए चिकित्सकीय जिम्मेदारियों व दायित्वों का बोध कराया।
नवनियुक्त एएनएम ने अपने संघर्ष व अनुभव को साझा करते हुए बताया कि हम लोगों का चयन उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से, बिना पर्चा लीक हुए, बिना पैसा दिये, बिना भेदभाव के ईमानदारी पूर्वक हुआ है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देते हैं कि उनके कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में हम लोगों का सपना साकार हुआ। कार्यक्रम के दौरान डाॅ0 आर0जी0 यादव ए0सी0एम0ओ0, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी स्टाफ व मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------