एकीकृत बागवानी विकास योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
बरेली, 23 फरवरी। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, आई0वी0आर0आई0 के सभागार में किया गया।
जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से कृषकों को अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को एन0एच0एम/ एस0सी0पी0 (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत बीजों का निःशुल्क वितरण भी किया गया।
वैज्ञानिक डॉ0 रंजीत सिंह ने कृषकों को शाकभाजी की खेती से संबंधित नवीनतम जानकारी प्रदान दी गयी। डी0डी0एम0 नाबार्ड धर्मेन्द्र मिश्र द्वारा के0सी0सी, नाबार्ड की योजनाएं एवं कृषि हेतु बैंकों द्वारा आसानी से ऋण प्राप्त करने की जानकारी कृषकों को दी गयी।
प्रगतिशील कृषक अनिल साहनी ने अंगूर की खेती कैसे की जाये व उससे होने वाली उपज व लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी दी। हरीश गंगवार द्वारा एफ0पी0ओ0 के गठन, संचालन एवं एफ0पी0ओ0 से होने वाले लाभ की जानकारी दी।
कार्यक्रम में एल0डी0एम0 वी0के0 अरोड़ा, डी0डी0एम0(नाबार्ड) धर्मेन्द्र मिश्र, प्रोजेक्ट आफीसर उ0प्र0 बीज विकास निगम ओम प्रकाश गंगवार, विषय विशेषज्ञ(मत्त्य) डा0 दुर्गा दत्त शर्मा, विषय विशेषज्ञ(उद्यान) डा0 रंजीत सिंह, डी0आर0पी0 सुमित मोहन सक्सेना, एफ0पी0ओ0 हरीश गंगवार एवं प्रगतिशील कृषक अनिल साहनी उपस्थित रहे।
यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने दी है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट