एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट हेतु उद्यमियों व कारीगरों द्वारा प्राप्त आनलाईन आवेदन पत्रों के स्कोर कार्ड का सत्यापन 5 अगस्त को
सोनभद्र,उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र ने अवगत कराया है कि ‘‘एक जनपद एक उत्पाद‘‘ प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2023-24 में हस्तशिल्पियों/उद्यमियों व कारीगरों को प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्राप्त करने के लिए कार्यालय में प्राप्त हुये आनलाईन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों का स्कोर कार्ड सत्यापन कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र में 5 अगस्त,2023 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से होना सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि स्थान एवं समय पर अपने आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण-पत्र, फोटो सहित साक्षात्कार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------