मतदेय स्थलों के संभाजन कार्यक्रम में सकारात्मक सहयोग हेतु अपर जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन कार्यक्रम में सकारात्मक सहयोग करने सम्बन्धी बैठक की गयी। बैठक में उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदेय स्थल यानी बूथों को 1500 वोटर पर संभजन बांटने का निर्देश दिया है। पहले एक बूथ पर 1200 मतदाता तय थे। इस क्रम में जिले में कार्य शुरू हो गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्रा ने इस विषय को लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ समन्वय बैठक की। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देश से अवगत कराया। राजनीतिक पार्टियों से उन्होंने अपील की कि एक बूथ पर एक बूथ लेवल एजेंट की तैनाती करें ताकि इस कार्य को बीएलओ सही ढंग से पूर्ण कर सकें। निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि बूथ संभाजन के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि वोटर को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। मतदाता के घर से बूथ की दूरी दो किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयोग ने यह भी कहा है कि किसी केनद्र पर दो बूथ है, तो 1500 मतदाता प्रति मतदेय स्थल के रूप में समायोजित करने क कोशिश की जाए ताकि बूथों की संख्या कम हो सके। किसी बूथपर अगर पांच सौ मतदाता हैं तो दूसरे अन्य बूथ से जोड़ने की कोशिश हो लेकिन यह जरूर ध्यान रखा जाए कि वोटरों को परेशानी न हो। अपर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों को मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया है कि उक्त सूची के आधार पर अपने बी0एल0ओ0 के माध्यम से सत्यापन कराते हुए जाॅच कर ले कि कोई भी मतदेय स्थल अभी भी दो किलोमीटर की दूरी पर तो नहीं है और कोई भवन मतदेय स्थल भवन जर्जर की स्थिति में तो नहीं है या किसी अन्य कारणो से पोलिंग स्टेशन की भवनों को बदला जाना आवश्यक है, तो स्पष्ट कारण सहित दो दिवस के अन्दर लिखित रूप से प्रस्तावित सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण को उपलब्ध करा सकते हैं। बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि जिन मतदेय स्थलों के भवन पुराने व जर्जर नहीं है और जहां मतदाता सूची में 1500 से अधिक मतदाता नहीं है तथा मतदाताओं को दो किलोमीटर की दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे मतदेय स्थलों की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा और आयोग द्वारा ये भी निर्देश है कि कोई भी मतदेय स्थल दुकान/व्यवसायिक/प्रतिष्ठान/व्यक्तिगत सामुदायिक केन्द्र/विवाह घर अथवा ऐसे भवन, जिनका स्वामित्व किसी राजनैतिक व्यक्ति के पास है, ऐसे मतदेय स्थलों हेतु विकल्प तलाश कर उनको स्थानान्तरित कर दिया जाये। बैठक में उप जिलाधिकारी ओबरा श्री प्रभाकर सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री सुरेश राय, तहसीलदार राबर्ट्सगंज श्री अरूण कुमार गिरि, तहसीलदार घोरावल श्री ज्ञानेन्द्र यादव कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह, भाजपा के सुनील सिंह जिला महामंत्री, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री अशोक पटेल, जिला सचिव, बहुजन समाज पार्टी के श्री बी0 सागर जिलाध्यक्ष, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के राजीव त्रिपाठी, श्री अनिल यादव प्रधान का0 सचिव, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी के श्री राजकुमार मौर्य जिला उपाध्यक्ष सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper