एनटीपीसी रिहंद द्वारा छात्रों को दी गयी उत्कर्ष स्कॉलर्शिप
बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को उत्कर्ष मेरिट छात्रवृत्ति दी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थि कार्यकारी निदेशक (रिहंद) श्री देबब्रत पॉल ने परंपरागत ढंग से किया | कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक भवन स्थित समन्वय प्रेक्षागृह में किया गया |
इस शुभ अवसर पर एनटीपीसी रिहंद के कार्यकारी निदेशक श्री देबब्रत पॉल ने मेधावी छात्रों को बधाई दी और शिक्षा को सर्वोत्तम मानव अधिकार बताया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए भी शिक्षा के महत्त्व पर ज़ोर दिया। साथ ही बच्चों को माता पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करने को कहा। साथ ही उन्होने कहा कि समुदाय में आर्थिक रूप से कमजोर और हाशिए वर्ग के छात्रों को मजबूत करने और प्रोत्साहित करने में एनटीपीसी की पहल सराहनीय है।
अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जाकिर खान ने कहा कि एनटीपीसी रिहंद द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करके देश को रोशन करने और देश के भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए दृढ़ हैं।
रविंद्र केसरी की रिपोर्ट