एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा सिंगरौली जिले के दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग एवं मोटराइज साइकिल का किया गया वितरण
विंध्यनगर, एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सिंगरौली जिले के दिव्यांगजनो को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बैढन में 14 मार्च को मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि के कर कमलों द्वारा कृत्रिम अंग एवं मोटराइज साइकिल का वितरण किया गया।
वितरण समारोह के दौरान महाप्रबंधक (मानव संसाधान) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री राकेश अरोड़ा के साथ-साथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन श्री एस डी सिंह ,ब्लड बैंक मेडिकल डायरेक्टर डॉ आर डी द्विवेदी , मैनेजमेंट कमेटी सदस्य श्री जी पी सिंह श्री अमित राज एवं सीएसआर टीम से वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री पंकज वशिष्ठ, कार्यपालक(सीएसआर)निखिल जायसवाल एवं टीम के अन्य सदस्य व DDRC के स्टॉफ गण उपास्थित रहे।
सभी दिव्यांगजन एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा कृत्रिम अंग एवं मोटराइज साइकिल प्राप्त कर बहुत उत्साहित दिखे एवं इस पुनीत कार्यों की इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं उपस्थित सभी दिव्यांगजनो द्वारा सराहना करते हुये आभार प्रकट किया गया।
रवीन्द्र केसरी