उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी विंध्याचल में कलश स्थापना के साथ दुर्गापूजा की हुई शुरुआत

विन्ध्यनगर,एनटीपीसी विंध्याचल के मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा के अवसर पर परियोजना के पूजा समिति द्वारा दुर्गापूजा का शुभारंभ विधि-विधान से कलश स्थापना कर किया गया। दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा पंडाल को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है , जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षिक कर रही है। पूरा मंदिर प्रांगण रोशनी से जगमगा रहा है।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सुभा भारद्वाज एवं सभी महाप्रबंधकगणों ने पूजा व आरती कर माँ दुर्गा के कलश पर पुष्प अर्पण किया।
कलश स्थापना के उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने कलश पर पुष्प अर्पण किया तथा आरती मे भाग लेकर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की।
इस वर्ष दुर्गा पुजा दिनांक 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- फ़ैन्सी ड्रेस, नृत्य, शंखनाद, चित्रकला प्रतियोगिता, डांडिया प्रतियोगिता, गीत-गायन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्री प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दुर्गा पुजा समिति का गठन किया गया है, जिसमें श्री सुजय कर्माकर (अध्यक्ष), श्री अंजन कुमार पटेल(उपाध्यक्ष), श्री आलोक कुमार सिंह (सचिव) एवं श्री देबाशीष कर्माकर (सयुंक्त सचिव) है। जिनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर काफी संख्या में एनटीपीसी के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ नगरवासी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------