उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी विंध्याचल विंध्य क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

विन्ध्यनगर,एनटीपीसी विंध्याचल विंध्य क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में परियोजना के उमंग भवन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्रीमती सुभा भारद्वाज, उपस्थित रही।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ नगर परिसर में की गृहिणियों नें भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं अपनी-अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की। जिसे देखकर सभी देशभक्ति कार्यक्रम में ओत-प्रोत हो गए। मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा छोटे-छोटे नन्हें बच्चों की प्रस्तुति को सराहा गया। सभी नें इस कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर पूरा उमंग भवन सभागार देशभक्ति कार्यक्रमों से गुंजयमान हो उठा ।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारीगण, कर्मचारी व उनके परिवारजनों के साथ-साथ भरी संख्या में प्रतिभागीगण उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन जनरल सेक्रेटरी (विंध्य क्लब) श्री वेद प्रकाश एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।

रवीन्द्र केसरी