उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी सिंगरौली में गाँधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती एवं स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान पखवाड़े में आयोजन

सोनभद्र,स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 ‘स्वच्छ्ता ही सेवा’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली आवासीय परिसर में स्थित वनिता समाज द्वारा संचालित टाइनी टोट्स स्कूल में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी।
इस अवसर पर श्री सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा सिंगरौली द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सफाई, सत्य, अहिंसा की भूमिका को बताते हुए यह कामना कि यह महान पर्व जीवन और कर्म क्षेत्र में सदैव सत्य, अहिंसा, शांति, स्वच्छता, सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा और ऊर्जा प्रदान करता रहे।
एनटीपीसी सिंगरौली में 01 अक्टूबर 2023 से स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा के अवसर पर श्री सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं सभी कर्मचारीगण आदि द्वारा स्वच्छता शपथ ग्रहण की गई। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली में आवासीय परिसर स्थित डॉ अंबेडकर भवन से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक प्रभात फेरी में सभी कर्मचारीगण एवं टाउनशिप के नागरिकों द्वारा 01 घंटे के श्रमदान कर साफ-सफाई की गई।
एनटीपीसी सिंगरौली आवासीय परिसर में स्थित डॉ अंबेडकर विद्यालय में भी महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित की गयी एवं स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता सफाई का कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), श्री अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्री जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट), श्रीमती नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी (वनिता समाज), सभी विभाग प्रमुख, श्री तुफ़ैल अहमद, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण, संविदा कर्मी, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका, छात्र, छात्राओं आदि उपस्थित रहें।
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एनटीपीसी सिंगरौली में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित भी की जा रही हैं।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------