एनटीपीसी रिहंद में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

सोनभद्र,एनटीपीसी रिहंद में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन तरंग प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) श्री संजीव कुमार ने सह अतिथि अध्यक्षा (वर्तिका महिला मण्डल समिति) श्रीमती माया सिंह, महाप्रबंधक (क्षेत्र) श्री आलोक कुमार, महाप्रबन्धक (ई एंड एम) श्री रंधीर सिंह, प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री एम के लाल के साथ परंपरागत रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये श्री संजीव कुमार नें कहा कि यह सांस्कृतिक संध्या रिहंद वासियों के लिए आयोजित की गयी है। एनटीपीसी रिहंद कर्मचारियों के कार्यजीवन के संतुलन को बनाए रखने के लिए वर्ष में कई बार ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है।
सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गयी। तत्पश्चात कार्यक्रम में आई कलाकारा स रे गा मा पा फ़ेम सुश्री ऐश्वर्या पंडित ने अपने मनमोहक आवाज़ से सबका मन मोह लिया, और अपनी सुरीली एवं मधुर आवाज़ से सबको पैर थिरकाने पर मजबूर कर दिया। वहीं कार्यक्रम में आए हास्य कलाकार ने अपने चुटकुलों द्वारा सबको हँसा- हँसा कर लोटपोट कर दिया। सभागार में उपस्थित लोगों ने कलाकारों की जम के तारीफ की। इसी कड़ी में गायिका सुश्री ऐश्वर्या पंडित को परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री संजीव कुमार एवं अध्यक्षा (वर्तिका महिला मण्डल समिति) श्रीमती माया सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनसीएल से पधारे विशिष्ट अतिथि श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती ज्योत्सना लाल, एनटीपीसी रिहंद के महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) श्री अमित कुमार कुलश्रेष्ठा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री पंकज मेदिरत्ता, महाप्रबंधक (परियोजना) श्री प्रदीप बलवंत परांजपे, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (एडीएम) श्री एसएस प्रधान, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री राजेश नारायण सिन्हा, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) श्री जाकिर खान, विभागाध्यक्षगण, सीआईएसएफ़ के पदाधिकारीगण, वर्तिका महिला मण्डल की पदाधिकारी महिलाएं, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, कर्मचारीगण तथा दर्शकगण उपस्थित रहे |

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper