उत्तर प्रदेश

एनसीएल में एनएससी,जयंत के सौजन्य से ग्राम खरोरा में लग रहा नि:शुल्क मल्टीडीसीप्लनरी चिकित्सा शिविर

सिंगरौली,एनसीएल में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के सौजन्य से निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम खरोरा में नि:शुल्क मल्टीडीसीप्लनरी चिकित्सा शिविर का आयोजन हो रहा है।
इस शिविर के दौरान आस पास के क्षेत्र के लोग अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच का लाभ उठा सकते हैं । शिविर एनएससी के सीएमएस डॉ पंकज कुमार एवं उनकी टीम की देख रेख में आयोजित किया जाएगा ।
इस मेडिकल कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सिंगरौली परिक्षेत्र के लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।
इसी तरह एनएससी जयंत द्वारा आगामी 7 अक्तूबर को भी निगमित सामाजिक दायित्व के तहत हृदयरोग संबंधी मेडिकल कैंप का आयोजन एनएससी में किया जाएगा । इस कैंप में मैक्स हॉस्पिटल, दिल्ली से चिकित्सा विशेषज्ञ श्री राजीव राठी द्वारा उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------