एयरफोर्स जवान पति को मारने के लिए बीबी रोज देने लगी कॉफी में जहर, फिर एक दिन जो हुआ…

नई दिल्ली। 34 साल की एक महिला कई महीनों तक हर रोज अपने पति को कॉफी में जहर देती रही। वह अपने हसबैंड को मारना चाहती थी। पति के आरोप के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है। ब्छछ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी के एरिजोना में महिला पर हर दिन पति की कॉफी में ब्लीच मिलाकर उसे मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। टक्सन की मेलोडी फेलिकानो जॉनसन को ग्रैंड जूरी ने फर्स्ट डिग्री हत्या की कोशिश और गंभीर हमले के प्रयास के साथ खाने या पीने में जहर मिलाने का दोषी ठहराया है। जानिए क्या है पूरा मामला…

मीडिया रिपोर्ट्स और कोर्ट में पेश किए गए डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, आरोपी महिला के पति ने पुलिस को एक वीडियो भेजा,जिसमें साफ दिख रहा था कि वह हसबैंड की कॉफी पॉट में ब्लीच मिला रही थी। पति, रॉबी जॉनसन को मार्च में ही इसकी जानकारी तब लग गई थी, जब दोनों की पोस्टिंग जर्मनी में थी। पति रॉबी जॉनसन अमेरिकी एयरफोर्स में हैं। जब उसे पत्नी पर शक हुआ तो पूल टेस्टिंग स्ट्रिप्स से कॉफी पॉट को चेक किया, जिसमें क्लोरिन मिला। इसके बाद रॉबी जॉनसन ने हिडेन कैमरा घर में लगा दिया। जिसमें पत्नी की साजिश रिकॉर्ड हो गई। पुलिस में रिपोर्ट करने से पहले उसने पूरे सबूत इक्ट्ठा किए और अमेरिका में डेविस मोन्थन एयरफोर्स बेस पर लौटने के बाद पुलिस केस किया।

इस मामले की जांच कर रहे ऑफिसर्स का कहना है कि डेथ बेनेफिट्स पाने के लिए पत्नी ने पति को मारने की साजिश रची। शुक्रवार को पत्नी मेलोडी जॉनसन ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है। 6 सितंबर, 2023 को अगली सुनवाई में उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। तब तक वह पीमा काउंटी जेल में बंद रहेगी। कोर्ट के रिकॉर्ड से पता चला है कि उसका ब्रांड 250,000 डॉलर तय किया गया है। प्रॉसीक्यूटर्स ने मेलोडी जॉनसन के हाल ही में फिलीपींस में अपने फैमिली के पास एक घर खरीदने और देश से भागने की आशंका जताते हुए बांड को और बढ़ाने की मांग की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper