उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस टी-20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा दिन

बरेली,10 मार्च। श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन रविवार सुबह 9 बजे अफरीदी क्लब बरेली बनाम हल्द्वानी क्रिकेटर्स के बीच मैच आरंभ हुआ। इसमें हल्द्वानी क्रिकेटर्स के कप्तान सागर रावत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज के रूप में सागर और रक्षित दलकोटी ने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू किए। दोनों ने पहले विकेट के लिए छह ओवर में 53 रन की साझेधारी निभाई। रक्षित के रन आउट होने के बाद सागर भी टीम के 57 रन के स्कोर पर कैच हो गए। दोनों के जाने के बाद भी अन्य बल्लेबाजों ने रन रेट को कम नहीं होने दिया। खास कर आयुष ने गेंदबाजों को निर्ममता से धुना। उन्होंने 24 गेंदों पर सात छक्कों और तो चौंकों की मदद से 60 रन की नाबाद पारी खेली। इनकी मदद से हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------