एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थानों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बरेली , 16 अगस्त। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थानों में भी देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया। एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी ने एसआरएमएस गुडलाइफ हास्पिटल, एसआरएमएस सीईटी, एसआरएमएस सीईटीआर, एसआरएमएस आईएमएस और एसआरएमएस रिद्धिमा में ध्वजारोहण किया। सीईटीआर में नर्सिंग और लॉ के विद्यार्थी भी शामिल हुए। जबकि एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पैरामेडिकल के विद्यार्थी उपस्थित रहे। देव मूर्ति जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी, ट्रस्ट के प्रेरणा स्रोत राम मूर्ति जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। देव मूर्ति जी ने विद्यार्थियों को देश को उन्नति की राह पर ले जाने और मानवता का संदेश दिया और इसके लिए मेहनत से पढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने देश की तरक्की में भ्रष्टाचार को बड़ी बाधा बताया और ईमानदारी अपना कर इससे दूर रहने की सलाह दी। 77वें स्वतंत्रता दिवस पर रिद्धिमा के गुरुओं और शिष्यों ने देशभक्ति पूर्ण गीत गाकर उपस्थित लोगों में राष्ट्रप्रेम भी भावना का संचार किया। रिद्धिमा में फाइन आटर्स प्रदर्शन की भी उद्घाटन हुआ। इस मौके पर एसआरएमएस की ट्रस्टी आशा मूर्ति जी, ट्रस्ट सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, एसआरएमएस आईएमएस के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा.आरपी सिंह, प्रिंसिपल पैरामेडिकल कालेज डा.जसविंदर कौर, प्रिंसिपल नर्सिंग डा.रिंटू चतुर्वेदी, प्रिंसिपल सीईटीआर डा.एमएल मौर्या, डीन एकेडमिक सीईटी प्रोफेसर डा. प्रभाकर गुप्ता, डायरेक्टर प्लेसमेंट सेल डा.अनुज कुमार, डा.नसीम अख्तर, डिप्टी एमएस डा.सीएम चतुर्वेदी, डीन यूजी डा.नीलिमा मेहरोत्रा, डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीएसडब्ल्यू डा. जी क्रांति कुमार, डा.रीटा शर्मा, सभी विभागाध्यक्ष और स्टाफ मौजूद रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट