स्वाधीनता दिवस पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल,सोनभद्र द्वारा ध्वजारोहण व सात विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान

सोनभद्र, 77 वें स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, सोनभद्र द्वारा स्थानीय मेन चौक पर ध्वजारोहण किया गया तथा देश के वीर सपूतों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किया गया l
उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग ने कहाकि हमें स्वाधीनता दिलाने में देश के क्रांतिकारियों की अहम् भूमिका रही है l उन्होंने देश में महिला शक्ति की चर्चा करते हुए कहाकि आज देश की बेटियाँ पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर देश की उन्नति में सहभागिता कर रही हैं l हमारी सरकार ने भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रखा है इसलिए देश में बेटियों को आगे बढ़ाने कि ज़रूरत है l
प्रांतीय उपाध्यक्ष सत्यपाल जैन ने कहाकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार , परिवार वाद और तुष्टिकरण को क्विट इंडिया का नारा दिया है यदि वास्तव में इन तीन बुराइयों को देश से बाहर कर दिया जाय तो देश पुनः सोने की चिड़िया बन जाएगा l
प्यारे भाई ने कहाकि 15 अगस्त भारतीय जनता की मुक्तिगाथा और एक विशाल देश की सर्वस्वतंत्र कल्पनाओं की तारीख़ है l
कार्यक्रम का संचालन विमल जालान ने किया l
उक्त अवसर पर ज़िले के सात विशिष्ट लोगों सर्वश्री पं.अजय शेखर , डाo अर्जुन दास केशरी , शिव शंकर गुप्ता , डाo कुसुमाकर , श्याम लाल अग्रवाल , अज़हर खां , सरदार गोविंद सिंह को दुशाला भेंट कर एवं माल्यार्पण करके सम्मानित लिया गया l
कार्यक्रम में उपस्थितजनों को नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया l
मुख्य रूप से हिदायतुल्ला खां , रवींद्र केशरी , विमल अग्रवाल , अशोक जैन , आरिफ़ वारसी , मनीष खंडेलवाल , धीरज सोनी , मनोज जालान , प्रभाकर श्रीवास्तव , दिवाकर श्रीवास्तव , नरेंद्र गर्ग , चंदन केसरी आदि उपस्थित थे l

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper