एसआरएमएस ट्रस्ट के सभी संस्थानों में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस समारोह
बरेली ,27जनवरी। एसआरएमएस ट्रस्ट के बरेली, लखनऊ और उन्नाव स्थित संस्थानों में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट चेयरमैन देव मूर्ति जी ने बरेली में एसआरएमएस रिद्धिमा, एसआरएमएस गुडलाइफ, एसआरएमएस सीईटीआर, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज, एसआरएमएस सीईटी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। देव मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह, डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीन यूजी डा.नीलिमा मेहरोत्रा, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, सीईटी के प्रिंसिपल डा.प्रभाकर गुप्ता, नर्सिंग कालेज के कार्यकारी प्रिंसिपल डा.अनीश चंद्रन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी राम मूर्ति जी को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित किए। सभी की उपस्थिति में देव मूर्ति जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। चेयरमैन देव मूर्ति जी ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था और हमारा देश विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र के रूप में सामने आया था। इस दिन पर हमें अधिकारों को तो याद रखना ही चाहिए, लेकिन उससे ज्यादा और उससे पहले अपनी ड्यूटी भी याद रखनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत से पढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज की मुख्य चुनौती रोजगार है। वह उसी को मिलेगा, जिसके पास क्वालिटी होगी। ऐसे में पढ़ाई के साथ काबिल बनना जरूरी है। आज के युग में हथियारों की लड़ाई नहीं होती, आज वायरस की लड़ाई है। कोविड भी ऐसी ही लड़ाई थी। ऐसे में हमेशा तैयार रहना आवश्यक है और इसके लिए लगातार अपने ज्ञान में बढ़ोतरी करते रहिए।
इस मौके पर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला ने कॉलेज की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इंडिया टुडे पत्रिका के सर्वेक्षण 2023 में 554 सरकारी तथा प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ने 38वां स्थान प्राप्त किया है। साथ ही उभरते हुए मेडिकल कॉलेजों में 10वें स्थान पर है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। यहां पर एमबीबीएस की सीट 150 और पीजी की सीट बढ़कर 107 हो गई हैं। डीएम न्यूरोलॉजी और एमसीएच न्यूरो सर्जरी में भी एक-एक सीट कॉलेज में मिली है। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह ने सभी का आभार जताया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इससे पहले एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इसके बाद पैरामेडिकल और मेडिकल के विद्यार्थियों ने अलग अलग देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज की टीमों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच भी खेला गया। 15-15 ओवर के इस मैच में डा. सोलन मोहंती की कप्तानी वाली इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने जीत हासिल की।
मौके पर ट्रस्टी आशा मूर्ति जी, डीएसडब्ल्यू डा. क्रांति कुमार, चीफ मैट्रन डा. अलियम्मा, सभी विभागाध्यक्ष, डाक्टर, रेजिडेंट्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे। एसआरएमएस गुडलाइफ में डायरेक्टर ऋचा मूर्ति और स्टाफ मौजूद रहा। सीईटी में डा.प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार, सीईटीआर में प्रिंसिपल डा. एलएस मौर्या, एसआरएमएस नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डा.अनीश चंद्रन, फार्मेसी विभाग की निदेशक डा. आरती गुप्ता, निदेशक ला कॉलेज डा.नसीम अख्तर मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट